बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर ने FTII (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) का चेयरमैन पद छोड़ दिया था जिसके चलते अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नए चेयरमैन नियुक्ति कर ली है। गुरुवार को हिट शो CID के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बृजेन्द्र पाल सिंह को FTII का नया चेयरमैन घोषित किया गया।
इस बात की जानकारी FTII ने ट्वीट कर दी है। बृजेन्द्र FTII गवर्निंग काउंसिल के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। बृजेन्द्र क्राइम सीरीज CID के लिए जाने जाते हैं। सोनी टीवी के क्राइम शो CID ने हाल ही में 21 साल पूरे किए थे। 2004 में CID ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कराया था।
Congratulations to Shri Brijendra Pal Singh on his appointment as President of FTII Society and Chairman of FTII Governing Council pic.twitter.com/9JPMbQroK5
— FTII (@FTIIOfficial) December 13, 2018
