राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है जिसके चलते केंद्र सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चाहती है कि वह मोदी और जनता से माफी मांगे। क्योंकि इस डील के चलते राहुल ने लोगों के मन में केंद्र सरकार को लेकर काफी गलतफ़हमी पैदा कर दी है। इतना ही नहीं, साथ ही अमित शाह ने राहुल से पूछा कि किस सूचना और सूत्रों के आधार पर उन्होंने इस तरह के आरोप केंद्र सरकार पर लगाये है।
BJP President Amit Shah: Rahul Gandhi ji should apologize to the nation for misleading people. Want to ask Rahul ji what was the source of information on basis of which he made such big allegations? #RafaleDeal pic.twitter.com/v2kSjXAait
— ANI (@ANI) December 14, 2018
इसके अलावा, बीजेपी के नेशनल जनरल सेकेट्री राम माधव ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की है। वह भी चाहते है राफेल डील के चलते जो उनकी सरकार पर आरोप लगाये गए थे आज सुप्रीम कोर्ट ने उन सब आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सच्चाई सबके सामने आ गयी है और राहुल को उनकी सरकार और पुरे राष्ट्र से माफी मंगनी चाहिए।
Ram Madhav, BJP National General Secretary: It is time the opposition parties, including Rahul Gandhi, go before the people & apologise for the misleading propaganda & lies that they pedalled all these months and they should go to Parliament & say sorry. https://t.co/XQXsjTr9BG
— ANI (@ANI) December 14, 2018
अनिल अंबानी ने भी इस फैसले पर कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है और इस फैसले से उनपर लगे सभी आरोप गलत साबित होते है।
Anil Ambani statement: Welcome judgment of Hon'ble Supreme Court today summarily dismissing PILs filed on Rafale contracts, and conclusively establishing complete falsity of wild, baseless and politically motivated allegations levelled against Reliance Group and me personally
— ANI (@ANI) December 14, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोक सभा में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब राहुल को माफी मांगनी चाहिए। उनके द्वारा लगाये आरोपों से जनता का भरोसा केंद्र सरकार से उठ सा गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राहुल सोचते है कि हम तो डूबे है सनम साथ में तुम्हे भी लेके डूबेंगे।
HM Rajnath Singh in Lok Sabha: Congress President tried to mislead public for political benefit, and maligned Indian image globally, he should apologize to the house and to the people of the country. He thought 'Hum to doobe hain sanam tum ko bhi le doobenge' #RafaleDeal pic.twitter.com/R35swDE9GR
— ANI (@ANI) December 14, 2018