इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) बुधवार यानी आज संचार उपग्रह जीसैट-7ए लॉन्च करने वाला है। ये उपग्रह आज शाम चार बजकर 10 मिनट पर श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट के दूसरे लांच पैड से लॉन्च किया जाएगा। ये भारत का 35वां संचार उपग्रह है जिसे आज लॉन्च किया जाना है। इस बात की जानकारी इसरो ने अपने ट्विटर अकाउंट से देते हुए लिखा है कि इस उपग्रह से जुड़े मिशन के लिए 26 घंटे तक चलने वाला काउंटडाउन शुरू कर दिया है।
आईआरसीटीसी गोवा के लिए लाई है 400 रुपये का टूर पैकेज़
इसरो ने कहा, ‘श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर में जीएसएलवी-एफ 11 के जरिये संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लॉन्च करने के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती दोपहर दो बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू हुई। इसकी लॉन्चिंग बुधवार शाम चार बजकर 10 मिनट तय की है।’
The 26-hour countdown has commenced at 2.10 pm (IST) today for the launch of communication satellite GSAT-7A on-board GSLV-F11 at Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota. Lift-off scheduled at 4.10 pm (IST) tomorrow. Updates to follow. #ISROMissions
— ISRO (@isro) December 18, 2018
आपको बता दे कि जीसैट-7ए का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है और इसका जीवनकाल 8 साल का होगा। यह भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के यूजर्स को संचार क्षमताएं मुहैया कराएगा। साथ ही, 2,250 किलोग्राम वजनी जीसैट-7ए उपग्रह को लेकर जाने वाला रॉकेट लॉन्चर जीएसएलवी-एफ11 है।
ए.एस.पी भाग्यश्री नवताके को ओपन लैटर