पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीति जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ का ट्रेलर गुरूवार यानी आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। काफी समय से विवाद में रहने के बाद फिल्म का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज कर दिया गया है।
संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना साफ़ शुरू में ही साफ कर देते हैं कि “मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं। जिनमें कोई बुराई नहीं है। पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए। महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है।” ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा।”
सांसद बदरुद्दीन अजमल पत्रकार पर भड़के, UTMA ने किया विरोध प्रदर्शन
आपको बता दे कि इस ट्रेलर में अनुपम खेर हुबहु मनमोहन सिंह की तरह दिख रहे है। इतना ही नहीं, अनुपम काफी दमदार एक्टिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। तो वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी काफी बेहतर ढंग से सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया है। फिल्म में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उनके सामने आई अड़चनों के बारे में दर्शाया गया है।
पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेने जा रहे छात्रों की बस पलटी