पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ विवादों में आ गयी है, जिसके चलते इस फिल्म ने राजनीतिक तकरार बढ़ा दी है। इस फिल्म पर पर सभी पार्टियां अपनी-अपनी राय दे रही है। लेकिन इस फिल्म पर जब मनमोहन सिंह से राय मांगी तो वो बिना कुछ कहे निकल गए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनमोहन सिंह अपनी कार से बाहर निकल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो मीडिया से कुछ कहना चाह रहे हैं, लेकिन इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे इस फिल्म के बारे में पूछ लिया, तो इस पर कुछ भी कहे बगैर वह वहां से चले गए। आखिर क्या राज है इस चुप्पी के पीछे, जो वो बिना कुछ कहे चले गए।
#WATCH Former Prime Minister Dr.Manmohan Singh evades question on the film #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/IkYeNibGSj
— ANI (@ANI) December 28, 2018
आपको बता दे कि इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होते ही इसने सोशल मीडिया में धूम मचा दी। यूट्यूब पर शुरुआती 20 घंटे में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर को देखा है। कांग्रेस फिल्म का लगातार विरोध कर रही है। महाराष्ट्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने का ऐलान किया है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है।
मुंबई की सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल में लगी आग
ताम्बे का कहना है कि फिल्म के जरिए हमारे सम्मानित नेता को अपमानित करने की साजिश रची गई है। हमने रिलीज से पहले इसके स्क्रीनिंग की मांग रखी है और अगर इसमें कुछ भी आपत्तिजनक पाया गया तो हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे और जरुरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दोहरा मापदंड अपना रही है।
Maharashtra Youth Congress writes to makers of #TheAccidentalPrimeMinister & asks to show them the movie before release & if some scenes are found unfactual, they should be deleted else, Youth Congress will not let the movie be screened anywhere in the country. pic.twitter.com/CUGJ98hmv8
— ANI (@ANI) December 27, 2018