सिख विरोधी दंगों में आरोपी महेंद्र यादव और किशन खोकर ने सोमवार यानी आज कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस दोनों आरोपियों को हाइकोर्ट ने 10-10 साल की सज़ा सुनाई थी। खबरों की माने तो इस मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार भी आज कोर्ट में समर्पण करेंगे। साथ ही, बता दे कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके सरेंडर की समय सीमा बढ़ाने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद उनके पास सरेंडर करने के लिए आज तक का ही वक्त बचा है। और वह दोपहर दो बजे सरेंडर कर सकते हैं।
इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक, सिख विरोधी दंगों में आरोपी महेंद्र यादव और किशन खोकर ने खुद को कोर्ट में समर्पण कर दिया है।
1984 anti-Sikh riots case: Both Mahender Yadav and Kishan Khokhar have surrendered. Court accepted their surrender application. Mahender Yadav has been allowed to carry his walking stick and spectacles by the Court https://t.co/1XgpT3ulqN
— ANI (@ANI) December 31, 2018
