Faridabad-Jewar Expressway: हरियाणा के फरीदाबाद को उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेसवे जल्द तैयार होने वाला है। NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने पिछले साल इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा पूरे फरीदाबाद जे़वर कॉरिडोर के इकोनामिकल डेवलपमेंट में जरूरी योगदान भी मिलेगा।
Faridabad-Jewar Expressway-
यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होने वाला है, यह एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद के सेक्टर 65 से जोड़ने वाला है। फरीदाबाद जे़वर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर अमरपुर, झुप्पा और वल्लभनगर जैसे गांव से होकर गुजरेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में एक्सप्रेसवे से कलां, मोहाना, नरहवाली और अन्य गांव जुड़ सकते हैं।
रियल एस्टेट की मांग में बढ़ोतरी-
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के आसपास के नगर पालिकाओं में रियल एस्टेट की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है, इसके अलावा स्टेट के दाम और इकोनॉमिक एक्टिविटीज में भी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद फरीदाबाद और जेवर के बीच की दूरी 90 किलोमीटर से घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले सवाल का जवाब, कहा दोस्त-दोस्त ना..
इंटरचेंज पर भी काम-
हरियाणा के मोहना गांव में एक इंटरचेंज पर भी काम किया जा रहा है। वह कुंडली, गाजियाबाद, पलवल, एक्सप्रेसवे को जेवर हाईवे से जोड़ेगा। इस स्थान से मोहना गांव के बीच की दूरी लगभग 6.5 किलोमीटर है। इसके अलावा मुहानाबाद रोड पर एंट्री और एग्ज़िट पर भी काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या इस बार भी BJP हरियाणा में जितेगी 10 सीटें? या बगावत पड़ेगी भारी