न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। नए साल का जश सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मनाया जा रहा है। नए साल आने की ख़ुशी में वहां की आतिशबाजी का दुर्लभ नजारा एक विडियो के जरिये दिखाया गया है। ऐसा लग रहा है कि ऑकलैंड का पूरा आकाश रंगबिरंगी छठा से चमक उठा है। ऑकलैंड की सड़कों पर लोग नाच गा रहे हैं और पार्टियों में मशगूल है। एक-दूसरे को नए साल 2019 की बधाई हैप्पी न्यू कह कर दे रहे हैं।
केस रद्द करो वरना कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे- मायावती
पूरी दुनिया में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। देश में हर ओर खुशी और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है। सभी लोग पिछले वर्ष 2018 को अपने तरीके से अलविदा कह रहे हैं और नए साल 2019 के आगाज की तैयारियों में जुट गए हैं।
#WATCH Auckland in New Zealand welcomes new year 2019 https://t.co/ZhZwqkXrUs
— ANI (@ANI) December 31, 2018
न्यूजीलैंड में सबसे पहले जश्न का आगाज होने का कारण वहां का समय भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी नए साल 2019 का जश्न शुरू हो गया है।
#WATCH Australia's Sydney welcomes the new year with spectacular fireworks. pic.twitter.com/SI0gzC33bq
— ANI (@ANI) December 31, 2018