Culvert Collapsed: इस समय बिहार से ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर पुल टूटते हुए नजर आ रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। अब एक और पुल के टुटने की खबर सामने आ रही है। मोतिहारी में 24 घंटे में दो दिन पहले तैयार हुई पुलिया टूट गया। वहीं अभी रविवार को मधुबन में पुल गिरने का मामला शांति हुआ ही था कि शाम होते-होते संग्रामपुर के भवानीपुर में RWD से बना पुलिया ध्वस्त हो गया।
Culvert Collapsed भ्रष्टाचार की पोल-
पानी में पुलिया का आधा हिस्सा बहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल को खोल कर रख दिया है। वायरल वीडियो SH-74 के भवानीपुर से मोहाली टोली जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से यह कहा दजा रहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 60 लाख की लागत में पीसीसी सड़क और होम पाइप पुलिया बना था।
RWD के एसडीओ का कहना है (Culvert Collapsed)-
“पुलिया का काम अभी 2 दिन पहले ही खत्म हुआ था। RWD के एसडीओ का कहना है कि यह एक होम पाइप पुलिया था। अभी निर्माण कार्य चल ही रहा था, कि यह कितने की योजना से बन रहा था, इसकी जानकारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ही बता पाएंगे।”
ये भी पढ़ें- Hathras Haadse को बाबा के वकील ने दिया नया एंगल, कहा कुछ लोगों ने ज़हरीले…, दावे में कितनी सच्चाई?
एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग-
वहीं एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग का कहना है की वीडियो के मुताबिक, यह होम पाइप पुलिया है, अभी इसका निर्माण कार्य चल ही रहा था, पानी ज्यादा बढ़ने के कारण दबाव से पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं जिला के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि पूरे बिहार के पुलों की जांच हो रही है और कठोर कार्यवाही दोषियों पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें- केरल में इंसान का दिमाग खाने वाले वायरस ने ली बच्चों की जान, जानें यह कितना खतरनाक और बचाव…