सऊदी महिलाओं को भी अब उनका तलाक होने से पहले उन्हे जानकारी मिल जाएगी। जी-हाँ, सुनने में आपको अटपटा सा लग रहा होगा लेकिन सऊदी अरब में पति, बिना पत्नि की जानकारी के तलाक का एप्लिकेशन कोर्ट में दे देते थे। सऊदी के एक वकील निसरीन अल-गमडी ने कहा कि एक नया कानून रविवार को प्रभावी हो जाएगा जिसमें महिलाओं को तलाक जारी करने के लिए टैक्सट मैसेज द्वारा सूचित किया जाना अनिवार्य होगा।
वर्तमान में, कुछ लोग अपनी पत्नियों को बताए बिना भी अदालतों में तलाक के कामों को पंजीकृत करते हैं। नए कानून से यह सुनिश्चित होता है कि तलाक होने पर महिलाओं को उनका अधिकार मिले। यह कानून यह भी सुनिश्चित करता है कि तलाक से पहले जारी किए गए पॉवर ऑफ अटार्नी का दुरुपयोग न हो।
1 जनवरी से आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड बंद हो सकता है, ये है कारण