दो साल पहले एक 22 वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में एक भाजपा नेता और उसके तीन बेटों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 2015 की बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरणा लेकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। भाजपा नेता जगदीश करोटिया और उनके बेटों को शनिवार को इंदौर में गिरफ्तार किया गया। मृतक का नाम ट्विंकल डागरे था और वो एक कांग्रेस कार्यकर्ता थी जो दो साल पहले लापता हो गई थी और बाद में मृत पाई गई थी। महिला, मुंबई के बाणगंगा इलाके की थी।
इंदौर के उप महानिरीक्षक (DIG) हरिनारायणचारी मिश्रा ने हत्या पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑस्किलेशन सिग्नेचर टेस्ट का इस्तेमाल इंदौर में एक आपराधिक घटना में पूछताछ के लिए किया गया था। ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑस्किलेशन सिग्नेचर प्रोफाइलिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल इम्प्लॉई को हटाकर अपराध में एक संदिग्ध की भागीदारी का पता लगाया जाता है।
निर्देशक राजकुमार हिरानी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप