कंगना रनौउत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ का दूसरा गाना ‘भारत’ आज रिलीज किया गया। गुरुग्राम के किंगडम ऑफ़ ड्रीम में आयोजित एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में कंगना रनौत ने ये गाना लॉन्च किया। ‘भारत’ देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है, जिसे प्रसून जोशी ने लिखा है, जबकि शंकर महादेवन ने इसे अपनी आवाज दी है। सॉन्ग के वीडियो में मणिकर्णिका की यात्रा के बारे में बताया गया है कि एक बच्ची से कैसे वह एक बहादुर महिला बन जाती है, झांसी की रानी कैसे बनती है।
सपना चौधरी नजर आएँगी फिल्मों में, लॉन्च किया फिल्म का ट्रेलर