बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ का टीज़र जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, लेकिन उससे पहले इस टीज़र की एक हलकी-सी झलक सामने आई है। खबरों की माने तो सलमान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘भारत’ के टीजर की पहली झलक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- Countdown begins. आपको बता दे इस टीज़र की पहली झलक में भारत का झंडा लहराया जा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो के बैंकग्राउंड में ढोल बज रहे है। साथ ही, लोगों का शोर भी सुनाई दे रहा है। टीजर की एक झलक को दिखाता ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
Countdown begins @bharat_thefilm #Teaser 😊 pic.twitter.com/4ywfRPXa6g
— Atul Agnihotri (@atulreellife) January 16, 2019
