अग्रिम लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से भोपाल से बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर खान चुनाव लड़ सकती है। पार्टी के कुछ नेता ऐसा चाहते हैं और अपनी इच्छा हाईकमान राहुल गांधी को बता चुके हैं। कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने मांग की है कि भोपाल संसदीय सीट से किसी नेता को नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को टिकट दी जाए।
न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के अनुसार, कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भोपाल संसदीय सीट पर कई साल से बीजेपी का राज चल रहा है और भोपाल बीजेपी का मजबूत किला बनता जा रहा है जिसे ढहाने के लिए करीना कपूर खान मुफीद उम्मीदवार रहेंगी। कांग्रेस पार्षद गुडडू चौहान और अनीस खान का मानना है कि युवाओं में करीना कपूर की अच्छी फैन फॉलोइंग है और करीना युवाओं का वोट हासिल कर पाएंगी।
आपको बता दे कि करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी 1991 में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे। हालांकि पटौदी चुनाव हार गए थे। इसी को लेकर कांग्रेस नेता अनीस का कहना है कि करीना क्योंकि पटौदी खानदान की बहू हैं इसलिए कांग्रेस को पुराने भोपाल में भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा महिला होने के नाते करीना महिलाओं के भी अच्छे खासे वोट लेने में कामयाब हो सकती हैं। इसके बारे में वो जल्द ही कमल नाथ से बात करेंगे।
राखी सावंत ने अपने फेस पर लगाया गोबर पैक, देखे वीडियो