कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामों के चलते अब कांग्रेस विधायकों में मारपीट की खबर आई है। बता दे कि बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान विधायक आनंद सिंह को चोट लगी है। लेकिन वहीं खबरों की माने तो, कांग्रेस का कहना है कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है, आनंद सिंह को सीने में दर्द के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
खबरों के अनुसार, बेंगलुरु के रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से कथित हमला किया है। उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि नेताओं के बीच किसी भी तरह की हाथापाई नहीं हुई है, जबकि उनके भाई डीके सुरेश अस्पताल में ही देखे गए। उन्होंने बताया कि मुझे लड़ाई के बारे में जानकारी नहीं। आनंद सिंह सीने में दर्द में की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। उनके परिजन भी अस्पताल में हैं। बाकी सभी बातें अफवाह है।
DK Suresh, Congress on reports of fight b/w K'taka Congress MLAs Anand Singh&JN Ganesh: I don't know about the fight Anand Singh is admitted in hospital due to chest pain. There are no injuries or anything. His parents are here at the hospital. Other issues are just speculations. pic.twitter.com/ZX0UMhpmBG
— ANI (@ANI) January 20, 2019
इस मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि मैंने यह बात मीडिया के जरिए सुनी है। मैं वहां शनिवार को आठ बजे तक थाष मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था, लेकिन मैं आपको सब कुछ बताऊंगा। मैं बाहर आऊंगा तो मैं पक्का आपको बताऊंगा। वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है। इससे ज्यादा सबूत की क्या जरूरत। रिजॉर्ट में कांग्रेसी विधायकों के बीच मार पीट हुई जिसके बाद एक विधायक अस्पताल में भर्ती है।
Karnataka Deputy CM G Parameshwara on reports of fight b/w Karnataka Congress MLAs Anand Singh & JN Ganesh: I've seen that only through media. I was there till 8 o'clock y'day. I don't know what has happened but I will let you know. Once I come out, I'll definitely let you know. pic.twitter.com/J38o2yMjUo
— ANI (@ANI) January 20, 2019
वहीं इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि जेडीएस सरकार में कांग्रेस विधायक को जान का खतरा है। सिद्धारमैया बहुत उपदेश देते हैं। अब उन्हें आनंद सिंह पर हमले के जिम्मेदार पार्टी विधायक को तत्काल निलंबित करना चाहिए। संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए हम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और सिद्धारमैया से कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
Congress MLA's fear for life under HDK govt.@siddaramaiah preaches everyone of Constitutional values, we demand @dineshgrao & @siddaramaiah to immediately suspend their party MLA responsible for attack on MLA Anand Singh & uphold constitutional values.@CPBlr kindly act.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) January 20, 2019