मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। साथ ही, अपराधियों के हौसले भी काफी बुलंद होते नज़र आ रहे है। दरअसल एक सप्ताह में बीजेपी नेताओं पर लगातार हमले और हत्याएं हो रही है, जिससे बीजेपी काफी गुस्से में है। बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीतिक करार दिया है और इसके खिलाफ वह सड़कों पर उतर आई है। ये विरोध प्रदर्शन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ हो रहा है, जिनको इन मामलों से कोई लेना देना नहीं है।
Madhya Pradesh: BJP workers and party leaders protest against Chief Minister Kamal Nath in Bhopal, against the recent murders of BJP leaders Prahlad Bandhwar in Mandsaur and Manoj Thackeray in Barwani. pic.twitter.com/KqILxolHUR
— ANI (@ANI) January 21, 2019
रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया। वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। तो वहीं, मनोज ठाकरे के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीं गुरुवार शाम को मंदसौर नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे बीजेपी के नेता प्रहलाद बंधवार की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। पालिका अध्यक्ष बंधवार शाम करीब सात बजे जिला सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत की दुकान पर बैठे थे। जैसे ही वह बाहर निकले, बुलेट पर सवार एक बदमाश ने पास आकर उनके सिर पर गोली मार दी थी। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले हमलावर बुलेट छोड़कर भाग गया। माना जा रहा है कि हत्यारा पेशेवर शूटर हो सकता है।
पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश में भड़की अराजकता, हत्याओं का दौर जारी है। काँग्रेस सरकार के गृह मंत्री को परवाह नही है और मुख्यमंत्री विदेशी दौरे पर है । #CongressJungleRaj pic.twitter.com/MlTeFxNT7f
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 21, 2019
अन्य मामला रविवार की शाम का है, इस मामले में गुना में परमाल कुशवाह नामक युवक को गोली से उड़ा दिया गया, यह युवक भारतीय जनता पार्टी के पालक संयोजक शिवराम कुशवाह का रिश्तेदार था। बीजेपी गुना के इस हत्याकांड में कांग्रेस का हाथ बता रही है। पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं हुई जिससे प्रदेश में भड़की अराजकता, हत्याओं का दौर जारी है। कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री को परवाह नही है और मुख्यमंत्री विदेशी दौरे पर है ।
नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से अलग हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई