भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी (ICC) ने ‘टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर- 2018′ का कप्तान चुना है। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मंगलवार को वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की। दरअसल, विराट ने 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई। कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे।
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर-2018′ में कप्तान विराट कोहली के अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश ), राशिद खान (अफगानिस्तान) कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)
Virat Kohli has been made the captain of both the teams. https://t.co/YLQIlnROwb
— ANI (@ANI) January 22, 2019
टेस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए। तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के दबदबे की बात करें तो उन्होंने अब तक चार 90 प्लस के स्कोर बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक अपने दोनों टेस्ट शतक विदेश में लगाए हैं और वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने ऐसा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में किया है। यही नहीं पंत ने एक मैच में 11 कैच पकड़ने का भारतीय रिकॉर्ड भी कायम किया है, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा जैक रूसैल और एबी डीविलियर्स ही कर सके हैं।
37 matches, 47 innings.
2,735 runs at an average of 68.37.
11 centuries, 9 fifties.
What a year for @imvKohli! He wins the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men's Cricketer of the Year 2018! 🙌
➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/oeSClhcfJQ
— ICC (@ICC) January 22, 2019