परीक्षा में अच्छे अंक ले उत्तीण होने वाले छात्रों को तो अक्सर सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन हरियाणा की एक संस्था ने छात्रों को अच्छे अंक दिलाने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का बीडा उठाया है। समाजिक संस्था “शरद फाउंडेशन” ने एशियन अस्पताल फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इन शिक्षकों को सम्मानित किया।
खास बात ये रही कि ये सभी शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढाने वाले हैं। ये उसी सरकारी शिक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं जिसकी हम अक्सर बुराईयां सुनते हैं। इन्होंने उसी प्रणाली का हिस्सा रहते हुए अपने विषयों में गरीब छात्रों को 100 प्रतिशत अंक दिलाने में कामयाबी हासिल की है। तो क्यों न ये शिक्षक ईनाम के हकदार हों। इसी सोच के साथ संस्था ने शिक्षकों के लिए “शिक्षक एक सृजक” कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के 38 राजकीय शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कनफेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष कुलाधिपति डॉ पी आर त्रिवेदी एवं पद्मश्री डॉ ब्रह्मदत्त ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो चांसलर डॉ एस एन पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रवि कालड़ा, ब्रह्म्म प्रकाश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी, गायिका आशा राय, मेजर विनय, होन्डा मोटर्स गुरुग्राम के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में शरद फाउंडेशन के छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति के रंगों से कार्यक्रम को सराबोर किया। शरद फाउंडेशन की तरफ से मुख्य रूप से शुशील कनवा, वीना शर्मा, दीपक शर्मा, शीनू जैन, पंकज पाराशर, संगीता शर्मा, पूजा, सिमरन, आशा शर्मा, ज्योतिसँग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को विशेष रूप से डॉ पी आर त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी, डॉ एस एन पांडे रवि कालड़ा ने सम्बोधित किया। संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह संस्था पिछले 11 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रही है। विशेषकर शिक्षा, कौशल, पर्यावरण, स्वास्थय, महिला सशक्तिकरण व भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. हेमलता शर्मा ने संस्था के कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों, पत्रकारों व संस्था के कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।