भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू पर संकट के काले बदल मंडरा रहे है। जी हां, आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से उनकी बॉलिंग पर रोक लगा दी है। बता दे कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंद फेंकने के दौरान अगर किसी गेंदबाज का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ता है तो वह एक्शन अवैध माना जाता है। ऐसे में उस गेंदबाज पर गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है। रायडू ने अपना बायो मैकेनिक एनालिसिस टेस्ट नहीं कराया जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें यह बड़ा झटका दिया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
International Cricket Council: Ambati Rayudu has been suspended from bowling in international cricket. pic.twitter.com/SbtU3v8vHs
— ANI (@ANI) January 28, 2019
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रायडू ने गेंदबाजी की थी और उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच रेफरी ने सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्हें 14 दिन के भीतर आईसीसी को अपने बॉलिंग एक्शन का टेस्ट सब्मिट करना था लेकिन उन्होंने तय समय में टेस्ट सब्मिट नहीं किया और अब आईसीसी रेगुलेशन के क्लॉज 4.2 के तहत उनकी गेंदबाजी पर रोक लग गई है।
खबरों के अनुसार, आईसीसी ने कहा कि रायडू पर यह निलंबन तब तक बना रहेगा, जब तक उनकी गेंदबाजी का परीक्षण नहीं होता और साथ ही यह साबित नहीं होता कि वह दोबारा वैध गेंदबाजी के लिए सक्षम हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबन के साथ आईसीसी ने रायडू को थोड़ी राहत भी दी है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी को जारी रखने की अनुमति दी है। भारतीय टीम के 33 वर्षीय खिलाड़ी रायडू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विनियमों के अनुच्छेद 11.5 के अनुसार घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी बरकरार रख सकते हैं।
हेमा मालिनी को जगह-जगह नचाकर वोट मांगती है बीजेपी- सज्जन सिंह वर्मा