ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) पूरे देश में टीवी देखने का नियम बदल दिया है। आज से ग्राहक सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। ग्राहकों को अपना मनपसंद चैनल चुनने में मदद करने के लिए अब TRAI वेब ऐप्लिकेशन लेकर आया है। आइए देखते हैं कैसे काम करता है ये TRAI का web App, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट है।
अपना पसंदीदा चैनल चुनने के लिए आपको https://channel.trai.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद नीचे की तरफ दिख रहे Get Started पर टैप करें। यहां आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। यहां यूज़र को सबसे पहले अपने नाम, राज्य, भाषा, क्वालिटी जैसी जानकारी देनी होंगी।
जब यूज़र सभी सवालों का जवाब दे देंगे तो उनके सामने आपकी रुचि के मुताबिक चैनल की लिस्ट आ जाएगी। यूज़र अपनी पसंद के चैनल का चुनाव कर अपने मासिक रेंटल प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके बाद ऊपर की तरफ दायीं तरफ View Selection बटन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा मंथली रेंटल के साथ फ्री चैनल की लिस्ट भी मौजूद है।
पीयूष गोयल करेंगे आज अंतरिम बजट पेश, हो सकते है ये ऐलान
