आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया। मैच का नतीजा आने से पहले ही पाकिस्तानियों को अपनी हार नजर आने लगी थी। पाकिस्तानी टीवी चैनल लाइव-92 की एंकर साजिया जीशान मैच के नतीजे को लेकर मायूस हो गईं। अभी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा कर ही रही थी कि साजिया और उनके शो के बाकी मेहमान लगभग हार मान चुके थे। एंकर अपने शो में पाकिस्तानी क्रिकेट पर स्पॉट फिक्सिंग और राजनीतिक दखलअंदाजी के नकारात्मक असर पर चर्चा कर रही थीं। शो के दौरान ही पाकिस्तान के विकेट गिरते जा रहे थे और एंकर समेत सारे पैनलिस्ट मायूस होते गए।
एंकर साजिया ने शो की शुरुआत में कहा, “पाकिस्तानी कौम को कोई जज्बा एकजुट करता है तो वो है क्रिकेट का जज्बा और अगर क्रिकेट मैच भारत के खिलाफ हो तो ये जज्बा जुनून में तब्दील हो जाता है और जुनून आखिरी हदों को छूने वाला। फिर वो लोग जिन्होंने कभी क्रिकेट का मैच देखा भी न होता है वो भी टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते हैं और हर दिल की यही दुआ, एक ही आरजू होती है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन भारत से मैच नहीं हारना चाहिए।”
साजिया ने पाकिस्तान और भारत के मैच को लेकर दोनों देशों की क्रिकेटप्रेमियों के जुनून की तरफ भी इशारा किया। साजिया ने कहा, “….लेकिन बदकिस्मती से पाकिस्तानी अवाम की ये ख्वाहिश और आरजू बड़े इवेंट में ही कम ही पूरी हो पाती है। अलबत्ता कोई और सीरीज हो तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी भी नजर आता है। लेकिन पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं हो रही और अवाम को इन्हीं बड़े इवेंट में दोनों देशों का मैच देखने को मिलता है। तो दोनों ही देशों की जनता की ख्वाहिश आसमान को छूने लगती है।
हालांकि शो के अंत में साजिया ने क्रिकेटप्रेमियों से खेल को खेल की तरह लेने की अपील की। साजिया ने कहा, "
बहुत से लोगों के दिल टूटे, बहुत से लोगों ने दुआएं की थीं, फिर भी गेम को गेम की तरह लेना चाहिए।” देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?time_continue=2573&v=eQHkm04UpKY