कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस मामले में शनिवार यानी आज सुनवाई हो सकती है। इस केस के तार रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा से जुड़े हैं। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
Robert Vadra has filed anticipatory bail plea in Delhi's Patiala House court in a money laundering case. Hearing will be held tomorrow. pic.twitter.com/zLOw1luDJn
— ANI (@ANI) February 1, 2019
ये पूरा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है। यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है। इसी मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने अग्रिम जमानत मांगी है, जिसमें उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अदालत ने 6 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी।
वहीं खबरों की माने तो, ईडी ने दावा किया है कि मनोज अरोड़ा इस मामले में महत्वपूर्ण व्यक्ति है। उसे विदेशों में वाड्रा की अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और इस तरह की संपत्तियों के लिये पैसे की व्यवस्था करने में उसने अहम भूमिका निभाई है। ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि 12 ब्रायनस्टन स्कवायर, लंदन, ब्रिटेन में प्रॉपर्टी पर वाड्रा का नियंत्रण है। इसकी कीमत 19 लाख पाउंड आंकी गई है। इस प्रॉपर्टी का मरम्मत का काम और इसके लिए पैसे का इंतज़ाम रॉबर्ट बाड्रा ने किया है।
आज से बदला टीवी देखने का नियम, ऐसे चुने अपने पसंदीदा चैनल्स