बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। यह जोड़ी रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में एक बार फिर से नजर आएगी। स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म में वरुण और श्रद्धा का लुक रिलीज कर दिया गया है। इसे वरुण और श्रद्धा ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है।
श्रद्धा कपूर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें लोअर और बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा- ऐसे नाचो जैसे हर कोई देख रहा है। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। इसी साल 8 नवबर को रिलीज होगी।
वहीं, वरुण धवन ने फिल्म से अपना लुक जारी करते हुए लिखा, ” मेरा काम है जीत जीत जीत, मेरा ईमान है जीत जीत जीत, पर साला ‘हराम’ भी है जीत जीत जीत।”
मेरा काम है जीत जीत जीत
मेरा ईमान है जीत जीत जीत
पर साला 'हराम' भी है जीत जीत जीत।#StreetDancer3D, this November 8th👟@streetdancer_ @ShraddhaKapoor @Tseries @itsBhushanKumar @Lizelle1238 @remodsouza @PDdancing @Norafatehi pic.twitter.com/xRw2YCcUJj
— VarunDhawan (@Varun_dvn) February 5, 2019
खबरों की माने तो, भूषण कुमार ने बताया कि यह एक पूरी तरह से ऑरिजनल कॉन्सेप्ट है जिससे हम एक पूरी तरह नई फ्रेंचाइजी शुरू करने वाले हैं। वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू कर चुके हैं। इससे पहले वरुण धवन और कटरीना कैफ एक डांस फिल्म में साथ नजर आने जा रहे थे। हालांकि कटरीना ने डेट इश्यूज की बात सामने रखते हुए इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया।
Biggest dance battle #streetdancer3d @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/bDF7ykH7MB
— VarunDhawan (@Varun_dvn) February 5, 2019