भारतीय वायुसेना द्वारा पाक में की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान फिर से भारत में हमला करने की फिराक में है। नौसेना के चीफ सुनील लांबा ने कहा है कि हमें रिपोर्ट्स मिली है कि आतंकियों को समुद्र के रास्ते हमले करने को कहा गया है और इसके लिए आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी गई है।
Naval Chief Sunil Lanba: We also have reports of terrorists being trained to carry out operations in various modus operandi including through the medium of the sea. pic.twitter.com/ZIEp9SZRw2
— ANI (@ANI) March 5, 2019