भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक पर विपक्ष ने कई सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं, विपक्ष मोदी सरकार से मरे हुए आतंकियों की संख्या पूछ रहा है। इसी का जवाब देते हुए विदेश मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मच्छरों को मरने के बाद उन्हें गिनने बैठूं या सो जाऊं।
वीके सिंह ने बुधवार सुबह एक ट्वीट शेयर कर विपक्षी नेताओं पर हमला बोला। और लिखा कि रात को मच्छर थे, मैंने HIT मारा, अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?’
रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
तो मैंने HIT मारा।
अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ,
या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySaying
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि मेरा विपक्षियों को एक सुझाव है, वहां पर चले जाएं देख आएं, गिन लें और आ जाए। अगर पूछते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता एयरफोर्स के जहाजों के साथ चले जाते बम के साथ और गिनकर आ जाते। अगर विपक्ष गिनना चाहता है तो यही एक तरीका है।
Union Min VK Singh: Agli baar jab Bharat kuch kare toh mujhe lagta hai ki vipakshi jo ye prashna uthate hain, unko hawai jahaz ke neeche baandh ke le jayein, jab bomb chale toh vahan se dekh lein target, uske baad unko vahin par utar dein, uske baad vo gin le aur wapas aajayein. pic.twitter.com/DsEy8bzVv8
— ANI (@ANI) March 6, 2019