आगामी लोकसभा चुनावों के चलते सभी राजनीतिक दलों द्वारा नए-नए वादे किये जा रहे है। इसी के चलते कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि 72,000 रुपए घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे। साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि वह इसके पक्ष में हैं या विरोध में। बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को न्यूनतम आय को लेकर भी एक ऐलान किया था।
सूरजेवाला ने कहा कि ‘20% गरीब परिवारों को हर साल 72,000 मिलेंगे। यह योजना महिला केंद्रित है, यह पैसा गृहिणियों के खाते में जमा किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों गरीबों के लिए लागू की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की ‘गरीबी मिटाओ न्याय यात्रा’ की इस देश में नई शुरुआत है। “गरीब से न्याय और गरीब को न्याय”- यही है “न्याय” यानी न्यूनतम आय योजना।’ साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो 22 फीसदी गरीबी है। इस योजना से वो भी खत्म होगी।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए सूरजेवाला ने कहा कि ‘वह मुट्ठी भर व्यापारियों का 3,50,000 करोड़ रुपए माफ कर सकते हैं, लेकिन भारत के गरीबों के लिए ,72,000 देना उनके लिए तकलीफदेह है। बीजेपी इस योजना का विरोध क्यों कर रही है?’
LIVE: Press briefing by @rssurjewala, I/C, AICC Communications. https://t.co/j95Szg9DxX
— Congress Live (@INCIndiaLive) March 26, 2019