आगामी लोकसभा चुनावों के चलते सभी दल आपस में गठबंधन कर रहे है। जिसके चलते तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक (डीएमके) के बीच गठबंधन हो गया है। इसके तहत तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 लोकसभा सीटों में से 10 सीटें कांग्रेस को दी जाएंगी।
इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक़, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन हो गया है। इन दोनों दलों में गठबंधन होने के बाद कांग्रेस को तमिलनाडु से लोकसभा की 9 सीट और पुडुचेरी से एक सीट दी गई है।
साथ ही, आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कौनसी सीटें दी जाएंगी इस पर फैसला गठबंधन के साथियों के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा। बता दे डीएमके पार्टी के पास लोकसभा की कुल 40 सीट है।
DMK President MK Stalin: The constituencies (9 Lok Sabha seats in Tamil Nadu and 1 seat in Puducherry) to be given to Congress will be decided in due course of time after holding talks with alliance partners. pic.twitter.com/DGwgIYc8mi
— ANI (@ANI) February 20, 2019
खबरों के अनुसार, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों को मांग कर रही है। गठबंधन को लेकर डीएमके कई दलों से बात कर रही है। इनमें सीपीआई, सीपीएम, वाइको की एमडीएमके, विदुतलाई चिरुथईगल काची और मुस्लिम लीग शामिल है। डीएमके राज्य में कम से कम 25 सीटों पर लड़ने की योजना बना रही है।
तमिलनाडु में BJP-AIADMK ने किया गठबंधन , बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव