केंद्र सरकार ने चीन से भारत में आने वाले सामान दूध ,चॉकलेट सहित दूध से बने प्रोडक्ट्स पर लगे प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया गया है। कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसे चीन से होने वाले इंपोर्ट पर सरकार ने प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया है।
डीजीएफटी (DGFT) ने अपने आदेश में कहा कि चीन से दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स (चॉकलेट, चॉकलेट प्रोडक्ट्स, कैंडीज, दूध से बने कन्फेक्शनरी आइटम्स सहित) के इंपोर्ट पर प्रतिबंध अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह प्रतिबंध पहली बार सितंबर, 2008 में लगाया गया था और फिर समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा है।
बता दे कॉमर्स मिनिस्ट्री की इकाई डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) देश के एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट से जुड़े मामलों को देखती है। यह प्रतिबंध चीन से आई दूध की कुछ कंसाइनमेंट में मेलामाइन की मौजूदगी की आशंकाओं को देखते हुए लगाया गया था।
Video: ‘ट्विंकल अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए मुझपर निकालती है गुस्सा’- पीएम मोदी
इस प्रतिबंध का कारण है मेलामाइन एक प्रकार का केमिकल, जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक बनाने सहित विभिन्न इंडस्ट्रियल प्रॉसेस में किया जाता है। मेलामाइन की वजह से कैंसर, लकवा और किडनी जैसी बीमारियां होने की आशंका रहती है। दुनिया के अनेक देशों में मेलामाइन को प्रतिबंधित किया जा चुका है।
भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर और कंज्यूमर है। देश में सालाना लगभग 15 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया जाता है।
पीएम मोदी बोले- साल में एक-दो कुर्ते और बंगाली मिठाई भेजती हैं ममता बनर्जी