अप्रैल के महीने में मौसम काफी गर्म हो रहा है। वही लोग हल्की बूंदाबादी की आस लगाए बैठे है। इसी के चलते मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिणी राज्यों में भी हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में हवा का कम दबाव बनने के कारण बारिश और तूफान आ सकता है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिंद महासागर और इससे सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।
IMD: Heavy to very heavy rainfall expected at isolated places over Tamil Nadu and Puducherry in next 48 hours.
— ANI (@ANI) April 25, 2019
वही, खबरों की माने तो, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगर तमिलनाडु और पुडुचेरी में दबाव बढ़ने से यह चक्रवाती तूफान में तेज हो जाता है, तो इसे ‘फानी’ नाम दिया जाएगा।
महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका, जानें पूरी डिटेल्स