बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते की अफवाहों को लेकर तो कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा में है। अब फिर से वो अपनी एक बोल्ड तस्वीर के चलते चर्चा में आ गई है।
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। मलाइका की ये तस्वीर पानी के अंदर ली गई है। तस्वीर में रेड बिकिनी पहले मलाइका अरोड़ा बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा कि ‘द’ स्टिलनेस…द कॉम…इट्स मेडिटेटिव’ यानी ‘स्थिरता, शांति ये किसी मेडीटेशन से कम नहीं हैं।
https://www.instagram.com/p/BwtJa9fBfrx/