जब भी आप अपने साथी के करीब आते है तो इससे प्रेम का एहसास तो गहरा होता है, लेकिन कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है जिन्हें सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) या सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) कहा जाता है। बता दे कि ‘गॉनोरिया’ की एक सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारी है जो दुनियाभर में काफी कॉमन है। वैसे तो ‘गॉनोरिया’ सिर्फ जेनिटल्स से फैलता है लेकिन एक नई रिसर्च में यह बात कही गई है कि गले में भी गॉनोरिया होने का खतरा हो सकता है जो सिर्फ किस करने से फैलता है।
दरअसल, इस सिलसिले में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन नामक एक पत्रिका में छपे शोध के अनुसार, फ्रेंच किस करने के दौरान बहुत देर तक साथी को चूमने या उस समय जीभ का इस्तेमाल करने से गॉनोरिया हो सकता है। यह बीमारी गे या बाइसेक्शुअल पुरुषों में भी फैलती है। यह बीमारी रेक्टम, गले और आंखों को भी प्रभावित कर सकती है। इस बीमारी को असाध्य माना जाता है जिसकी वजह है कि इसमें दवाएं बेअसर साबित होती हैं।
वैसे तो पब्लिक हेल्थ कैम्पेनर्स ने लोगों को कॉन्डम यूज के जरिए गॉनोरिया होने के खतरे को कम करने की सलाह दी है लेकिन इस नई स्टडी के नतीजे बताते हैं कि लोगों को सिर्फ यह सलाह देना काफी नहीं है। फ्रेंच किसिंग या डीप किसिंग के जरिए कंठ में गॉनोरिया का खतरा रहता है या नहीं इस बात की जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन में पब्लिक हेल्थ सर्विस ने 2016-17 के बीच 3100 पुरुषों की जांच की और उनसे डेटा इक्ट्ठा किया। स्टडी में शामिल पुरुष या तो गे थे या बाइसेक्शुअल। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गॉनोरिया हेट्रोसेक्शुअल्स की तुलना में इस कम्युनिटी के लोगों में ज्यादा पाया जाता है।