भारत में बढ़ रहे डिजिटलाइजेशन के चलते लोग ऑनलाइन ट्रांसजैक्शन, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखकर Paytm अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा लेकर आ रहा है। पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
"This is a partnership between two incredible companies" – @vijayshekhar
Introducing the 'Paytm First Credit Card' powered by @Citibank @VISA 💳
More details soon! pic.twitter.com/nGxk6Pqt1N
— Paytm (@Paytm) May 14, 2019