हाल ही में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि एक ऐसा अप्लीकेशन तैयार हो गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता इंसान की मौत का दिन-तारीख बता देगा। इसका नाम मशीन लर्निंग है। शोध का दावा है कि मशीन द्वारा बताए गए समय में करीब 90 फीसदी तक सच्चाई है।
इसे ऐसे समझिए कि अगर मशीन ने किसी शख्स की मौत की डेट किसी महीने की 10 तारीख को बताता है तो उनका अंतिम दिन नौ या 11 तारीख हो सकता है। मशीन के ऊपर किए किए अध्ययन पत्र को द इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस ऑन न्यूक्लियर कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सीटी (ICNC) 2019 में प्रस्तुत किया गया। यहां मौजूद दुनिया के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने इस मशीन की विश्वनीयता पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया।
हार्ट अटैक आने का दिन-तारीख भी बताएगी मशीन
इस मशीन की खासियत ये है कि यह केवल मौत पर ही भविष्यवाणी नहीं करती बल्कि ये भी बता सकती है कि आपको हार्ट-अटैक कब आ सकता है।
मशीन को कैसे चलता है पता
यह मशीन बेहद गणितीय नियमों पर आधारित है। यह किसी शख्सियत की महीन से महीने जानकारी अपने पास रखती है और उसके विश्लेषण के आधार पर अपनी भविष्यवाणियां करती है। असल में आप ऐसी मशीनों से लगातार घिरे हुए हैं और अपने डाटा उन्हें दे रहे हैं। चाहे वो आपके गूगल सर्च हों, चाहे फोन पर फेस रिकग्निशन, खुद से चलने वाली कार या नेटफ्लिक्स को दी गई जानकारियां, ये मशीनें एक-एक यूजर की जानकारियां रखने के बाद उन्हें अपने हिसाब चीजें दिखानी शुरू कर दे रही हैं। इसका सीधा आशय है आप अंदाजा लगाए जाने योग्य हैं।
इस जगह पर महिलाओं के स्तन ढकने पर लगता था टैक्स