सिंगापुर के मैडम तुसाद में अब शाहिद कपूर का वैक्स स्टैच्यू लग गया है। शाहिद ने आज यानी गुरुवार को अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग पहुंचकर स्टैच्यू को सबके सामने पेश किया। इस मौके पर चमचमाते सूट में पहुंचे शाहिद को लुक के मामले में उनका स्टैच्यू कड़ी टक्कर दे रहा था।
शाहिद ने अपने वैक्स स्टैच्यू के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीर में कहना मुश्किल है कि इसमें असल शाहिद कौन हैं। शाहिद ने स्टैच्यू की यूं नकल की है कि बस पूछिए मत। एक नजर में धोखा होना तय है। जैसा कि आप देख सकते हैं, ये किसी फिल्मी लुक से इंस्पायर नहीं बल्कि फॉर्मल लुक में है।
https://www.instagram.com/p/Bxgq6–HjL_/
 
					 
							 
			 
                                 
                             