केंद्र सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार एक्शन में है। दरअसल, सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने प्राइवेट टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मंत्रालय ने प्राइवेट टीवी चैनलों पर आने वाले बच्चों के डांस रियलिटी शोज पर सवाल उठाए हैं।
इस जारी एडवाइजरी में कहा गया कि टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शोज में बच्चे ऐसे मूव्स और स्टेप्स कर रहे है, जिन्हें फिल्मों में या युवाओं द्वारा किया जाता है। इस तरह डांस बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं। ये न केवल बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं बल्कि उन्हें बचपन में ही युवा उम्र की ओर धकेल सकते हैं।
.@MIB_India issues Advisory to all Private Satellite TV Channels for appropriate representation of children in dance based Reality Shows. https://t.co/4FQf8YawzZ
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) June 18, 2019
मंत्रालय ने कहा कि ‘द केबल टेलिविजन नेटवर्क्स रेगुलेशन एक्ट 1995’ के प्रावधानों के तहत सभी टीवी चैनलों से प्रोग्राम एंड एडवरटाइजिंग कोड्स के पालन की उम्मीद की जाती है। नियमानुसार ऐसा कोई भी कार्यक्रम टीवी पर नहीं आना चाहिए जो बच्चों की छवि खराब करे, खराब भाषा का प्रयोग करे या किसी भी हिंसक दृश्य को पेश करे।
पंजाबी फिल्म ‘शाडा’ का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा
इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सभी चैनलों को बच्चों के रियलिटी शो या ऐसे किसी भी अन्य कार्यक्रम में बेहद संवेदनशीलता बरतने और ध्यान देने की जरूरत है।
‘बीजेपी नेता ने हमारे विधायक को 10 करोड़ का ऑफर दिया’- एचडी कुमारस्वामी