केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 और 35A खत्म कर दिया है। वहीं, आज इसके पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश किया जा रहा है। इस मामले पर कांग्रेस-बीजेपी में तीखी बहस चल रही है। बता दे राज्यसभा में ये बिल सोमवार को ही पास हो गया था। इसके पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े।
लोकसभा में इस मामले पर चल रही बहस के दौरान कहा कि अमित शाह ने कहा कि जब में कश्मीर कहता हूं, तो इसमें पीओके भी शामिल हो जाता है। कश्मीर हमारा है। ये भारत का अभिन्न हिस्सा है। इसके लिए हम जान भी दे देंगे। कश्मीर पर कानून बनाने से सरकार को कोई नहीं रोक सकता।
Home Minister Amit Shah in Lok Sabha: Parliament has the right to make laws on Jammu & Kashmir. https://t.co/SQmM5ZJqGs
— ANI (@ANI) August 6, 2019
साथ ही, गृह मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानती है, हम इसके लिए जान देने को तैयार हैं। गृह मंत्री ने कहा कि आज के प्रस्ताव और बिल भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे और यह महान सदन इस पर विचार करने जा रहा है।
बता दें कि सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाली संविधान की धारा-370 के कई प्रावधानों को रद्द कर दिया था। इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में चंडीगढ़ की तरह विधानसभा नहीं होगी।