देश में कभी बैंक तो कभी किसी अन्य चीज पर बैन लग रहा है। वहीं, अब हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां गुजरात की सूरत की एक मार्किट में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को बैन कर दिया गया है। जिसका अब ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुजरात में ट्रांसजेंडरों ने कुछ समय पहले एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद उनके मार्किट में आने पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, सूरत के जापान मार्केट के प्रेसिडेंट एल शर्मा कहते हैं, वे लोगों को परेशान करते हैं, जब तक कि उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, वे यह नहीं सीखेंगे कि उन्हें ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए। दूसरी तरफ इस प्रतिबंध का ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने विरोध किया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य पायल कौर का कहना है कि हम इस प्रतिबंध से व्यथित हैं, जो पैसा हमें विशेष अवसरों पर इन बाजारों से मिलता है, वह हमारा भरण-पोषण करता है। एक सदस्य द्वारा किए गए अपराध के लिए उनके पूरे समुदाय को दंडित किया जा रहा है जो कि अनुचित है।
Payal Kuar, a member of the transgender community in Surat: We're distressed by this ban, the money that we get from these markets on special occasions is our sustenance.We're being punished for a crime that was committed by a single member of our community, it's unfair. #Gujarat https://t.co/gG4djJo79k pic.twitter.com/JGCsSyu91W
— ANI (@ANI) September 26, 2019
ये है वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर दो बेटियों के बाद हाल ही में बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म की खुशी में तीन किन्नर नेग लेने पहुंचे थे। किन्नरों ने गहरीलाल खटिक से 11 हजार रुपये की मांग की लेकिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले गहरीलाल ने किन्नरों को 2100 रुपये देने की बात कही।
गहरीलाल खटिक द्वारा मनचाहा नेग न मिलने पर किन्नरों ने उसे यानी नवजात बच्चे के पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। नवजात बच्चे के पिता गहरीलाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 2 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया। इस मामले के बाद मार्किट के अध्यक्ष ने ये फैसला लिया है।