टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस-13 इन दिनों जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। हाल ही में बिग बॉस के घर में तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और शेफाली ज़रीवाला की एंट्री हुई है। तहसीन पूनावाला ही एक ऐसे कंटेस्टेंट है जो इस शो के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज कर रहे है। वहीं, लोग भी जानना चाहते है कि आखिर ये तहसीन पूनावाला है कौन? आइये मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर आपको हम बताते है बिग बॉस के इस खास सदस्य के बारे में…
महाराष्ट्र के पुणे में 1981 में जन्मे तहसीन TedX स्पीकर, आन्ट्रप्रेन्योर और स्तंभ लेखक हैं। तहसीन को भारत का सबसे कम उम्र का राजनीतिक विश्लेषक कहा जाता है। राजनीति में आने से पहले तहसीन ने पुणे एमआईटी से राजनीति की पढ़ाई की। तहसीन ने लॉ की भी पढ़ाई की है और कांग्रेस नेता सुरेश कल्माडी के अंडर इंटर्नशिप की।
वहीं, तहसीन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रिश्तेदार भी हैं। तहसीन, राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के जीजा हैं। दरअसल, तहसीन की पत्नी का नाम मोनिका वडेरा है जोकि रॉबर्ट वाड्रा की कजिन बहन हैं। रॉबर्ट, प्रियंका गांधी के पति हैं। इतना ही नहीं, तहसीन महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व सचिव शहजाद पूनावाला के बड़े भाई है। तहसीन अगा खानी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है।
Bigg Boss 13: टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे की जलाई गर्दन तो फैंस का फूटा गुस्सा, देखें Video
हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने तहसीन के साथ कभी भी किसी भी प्रकार का संबंध घोषित नहीं किया है और न ही कभी उन्हें पार्टी का सदस्य बताया है। लेकिन तहसीन कांग्रेस से अच्छा खासा लगाव रखते हैं। वह कांग्रेस पार्टी के कड़े समर्थक हैं। साथ ही, वह राहुल के सभी कार्यों और टिप्पणियों की खुली तौर पर आलोचना भी करते रहते हैं।
वहीं, उनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो ट्विटर पर लगभग एक लाख 38 हजार फॉलोवर्स हैं। तहसीन के फैन्स उन्हें ट्विटर पर ‘यूथ ऑइकन’ और ‘साइनिंग स्टार’ जैसी उपाधि दे चुके हैं। तहसीन, सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
जानें, क्यों फिल्म ‘हाउसफुल-4’ को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
 
					 
							 
			 
                                 
                             