अक्सर सलाह दी जाती है कि रोड, रेलवे ट्रैक जैसी जगहों पर चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसी सलाह को मजाक समझ लेते है और उसके बाद काफी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, स्पेन की मेट्रो द मैड्रिड ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला रेलवे स्टेशन पर मोबाइल फोन पर इतनी व्यस्त थी कि उसने सामने से आ रही ट्रेन तक को नहीं देखा और ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं, आस-पास खड़े लोग महिला के पास पहुंचे और उतने में ही सामने से ट्रेन आ गई। हालांकि, वीडियो इतने में ही खत्म हो गया और पता नही चल पाया कि आखिर महिला के साथ क्या हुआ।
⚠ Por tu seguridad, levanta la vista del móvil cuando vayas caminando por el andén.#ViajaSeguro #ViajaEnMetro pic.twitter.com/0XeQHPLbHa
— Metro de Madrid (@metro_madrid) October 24, 2019
वहीं, खबरों की माने तो उस महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। साथ ही, मेट्रो द मैड्रिड की तरफ से सलाह की दी गई है कि अपनी सुरक्षा के लिए, प्लेटफ़ॉर्म पर चलने के दौरान अपने मोबाइल को न देखें। ये वीडियो 24 अक्टूबर का है।
इस घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों का उस महिला पर जमकर गुस्सा फूट रहा है। कुछ उस महिला की आलोचना कर काफी खरीखोटी सुना रहे है। वहीं, इस वीडियो को अबतक 30 हजार से भी ज्यादा व्यूज हो चुके है। ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएँ सामने आ चुकी है। इनकी देखते हुए भी लोग काफी लापरवाही बरतते है और फिर उनको भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ता है।
प्लास्टिक बैग ही नहीं बल्कि पेपर और सूती बैग्स भी है खतरनाक, जानें कैसे