दिल्ली-एनसीआर और इसके पड़ोसी राज्यों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण के बढ़ने का कारण खेतों में किसानों द्वारा पराली और दीवाली पर पटाखें जलाने को माना जा रहा है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि पराली जलाने वाले किसानों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के सीएम ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य में पराली जलाने वाले किसानों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा पराली जलाने की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान का नाम गुप्त रखा जाएगा। बता दें, यह फैसला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना की समीक्षा बैठक में लिया गया है।
वहीं, इस बैठक में यह जानकारी भी दी गई है कि हरियाणा में पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने के मामलों में कमी आई है। पिछले साल हरियाणा में 57 हजार हेक्टेयर जमीन पर पराली जलाने की सूचना मिली थी। वहीं, इस वर्ष केवल 38 हजार हेक्टेयर जमीन पर पराली जलाने की जानकारी मिली है। इस हिसाब से पहले के मुकाबले इस साल 34 प्रतिशत पराली जलाने के मामले कम आये है।
Video: फोन चलाने में बिजी महिला ट्रेन में चढ़ने की बजाय पटरी पर जा गिरी
आपको बता दें दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों लगातार स्मॉग की चादर और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। वहीं, इन इलाकों की एयर क्वालिटी काफी निचले स्तर पर आ गई है। जिका कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को बता रहे है। वहीं, हाल ही में दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी कर दी गई है।
प्लास्टिक बैग ही नहीं बल्कि पेपर और सूती बैग्स भी है खतरनाक, जानें कैसे