रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। इस बार वह अपने किसी गाने नहीं बल्कि अपने बदलते व्यवहार को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया वालों के सामने अजीब-सा बिहेव करती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ मीडियाकर्मी रानू मंडल से बातचीत करते हुए पूछते है कि क्या आपको यकीन हो गया कि सपने सच होते हैं, आपको इतने बड़े पैमाने में कुछ मिला है जिंदगी में। इस सवाल पर रानू ने पहले तो कुछ पल सोचा, इसके बाद उन्होंने अजीब से एक्सप्रेशन देते हुए कहा, ‘कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।’ अब उनका ये वीडियो सोशल पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, लोग उनके इस तरह के बिहेव की आलोचना कर रहे है।
https://www.instagram.com/p/B4mQhWYlVRc/
इससे पहले भी रानू के इस तरह के बिहेव का एक वीडियो सामने आ चुका है। इस वीडियो में वह अपनी एक महिला फैन पर भड़कती नजर आई थीं। दरअसल, वीडियो में रानू मंडल से महिला फैन ने उन्हें छूते हुए एक सेल्फी की मांग की, जिसपर रानू मंडल गुस्सा हो जाती हैं और उनसे कहती हैं कि इसका क्या मतलब है।
Video: स्टार बनते ही बदले रानू मंडल के तेवर, महिला फैन के छूने पर भड़की
रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल एक वीडियो के चलते रातोंरात स्टार बन गई। वह स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गा रही थीं, जिसे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया और उनकी आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाना गाने का ऑफर दिया। खास बात तो यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल है।
Video: कपिल शर्मा ने रितेश से पूछा ये भद्दा सवाल तो एक्ट्रेस ने लगाया सही से बिहेव न करने का आरोप
 
					 
							 
			 
                                 
                             