रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल को आज हर कोई जानता है। बॉलीवुड में एक सिंगर के तौर पहचान बनाने वाली रानू मंडल इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है। लेकिन वह अब अपने गाने नहीं बल्कि स्टार बनने के बाद अपने बर्ताव में आये बदलाव को लेकर सुर्ख़ियों में है।
दरअसल, रानू मंडल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह अपनी एक महिला फैन के छूने पर भड़कती नजर आ रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि रानू किसी सुपर मार्केट में सामान खरीद रही हैं। इसी दौरान एक महिला पीछे से आकर रानू की बांह पर हाथ रखते हुए उन्हें बुलाती है और सेल्फी लेने को कहती है। इस पर रानू को गुस्सा आ जाता है। पहले तो वो महिला को दूर रहने के लिए कहती हैं और फिर उसे छूकर पूछती हैं कि ऐसा करने का मतलब क्या है। महिला फैन के छूने पर रानू भड़क जाती हैं।
Ranu Mondal, who was singing in Railway Station says:
* She's now a celebrity and others shouldn't touch her!
This is what happens when people don't know to handle the instant name and fame they get! pic.twitter.com/7tRk1WHTsL
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) November 4, 2019
वहीं, रानू के इस वीडियो को देख उनके फैंस उनपर काफी भड़क रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर उनके इस बर्ताव को बुरा बता रहे हैं। तो वहीं, कुछ यूजर्स का कहना कि स्टार बनने के बाद रानू के तेवर बदल गए हैं। इसी के साथ कुछ लोगों ने रानू को छूने वाली महिला को भी गलत ठहराया है लेकिन रानू का बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया है।
आयुष्मान खुराना संग भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने दिल्ली में किया फिल्म ‘बाला’ का प्रचार
आपको बता दें कि रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल रेलवे स्टेशनों पर घूम-घूम कर गाना गाती थीं और उसके बदले जो कुछ मिलता था उससे पेट भरती थीं। इसी दौरान एक शख्स ने रानू का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया, जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नग्मा है’ गा रही थीं। बस इसी वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। अब वो हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में तीन-तीन गाने गा चुकी हैं।
Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने मॉल में लगाई झाड़ू, देखें Video