मैना कटारिया
आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के दो गाने इसी महीने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने लोगों में फिल्म को लेकर जोश बढ़ा दिया है। लोगों फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, फिल्म का पहला सॉन्ग ‘जेड़ा नशा’ जो कि 18 नवंबर को रिलीज हुआ और दूसरा सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ जो कि आज (26 नवंबर )को रिलीज किया गया। आपको बता दें ‘आप जैसा कोई’ सॉन्ग में डांस की क्वीन मलाइका अरोड़ा अपने डांस और हॉटनेस के साथ लोगों को अपना दीवाना बना रही है, मलाइका अरोड़ा के साथ आयुष्मान खुराना भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
‘आप जैसा कोई’
आपको बता दें की इस सॉन्ग को ज़हरह्स खान ,अल्तमश फरदी’ के द्वारा गाया गया है और इसका रिमिक्स म्यूजिक’तनिष्क बागची’ ने तैयार किया है।
यह सॉन्ग सन 1980 में रिलीज हुई ‘कुर्बानी’ फिल्म ‘आप जैसा कोई’ का रिमिक्स वर्जन है। कुर्बानी फिल्म में ये सॉन्ग पाकिस्तानी गायक नाज़िया हसन’ ने गाया था। जिसका म्यूजिक ‘बिद्दू’ ने तैयार किया और लिरिक्स ‘इन्दीवर’ ने लिखी थी। लेकिन 2022 में आप जैसा कोई सॉन्ग रीमिक्स पर आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा अपने डांस से लोगों के दिलों पर राज कर रहे है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में लिया 4BHK का आलीशान घर, जानिए किसने किया डिजाइन
जेडा नशा सॉन्ग
‘जेडा नशा’ सॉन्ग आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का पहला सॉन्ग है जो कि 18 नवंबर को रिलीज हुआ। ‘जेड़ा नशा’ सॉन्ग में ‘आयुष्मान खुराना’, ‘नोरा फतेही’ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। नोरा फतेही ने अपने गुडलुक्स और डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है, जिसके चलते आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही का नशा लोगों पर चढ़ता साफ देखा जा सकता है।
‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म कब होगी रिलीज
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ जल्द ही रिलीज होगी। आपको बता दें की ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म की रिलीजिंग डेट 2 दिसंबर 2022 तय की गई है।