भारत देश अपनी संस्कृति परंपराओं के साथ-साथ अपनी भक्ति भावना को लेकर देश विदेशों में प्रसिद्ध है हाल ही में भारतीय लोगों की भक्ति भावना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा ट्रेन में भगवान कार्तिकेय की प्रशंसा करते हुए एक भक्ति गीत गा रहा है, छोटे बच्चे की आवाज और भक्ति भावना ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का मन मोह रही है।
🚩 A classical concert from the upper berth of a train..!!#Kashi_Tamil_Sangamam !!
Sooryanarayanan of Chennai…!
Look at the Bhaav..! Speechless 👏 @KTSangamam 🚩 pic.twitter.com/saBQfu2n3r
— 🇮🇳 Sangitha Varier 🚩 (@VarierSangitha) December 20, 2022
आपको बता दें वायरल वीडियो मे भक्ति गीत गाता हुआ बच्चा चेन्नई का रहने वाला है जिसका नाम सूर्यनारायणन बताया जा रहा है यह बच्चा ट्रेन से यात्रा कर वाराणसी में काशी तमिल संगमम से लौट रहा था, यात्रा के दौरान ट्रेन के एक कोच की ऊपरी बर्थ पर बैठकर यह बच्चा भगवान कार्तिकेय जिन्हें तमिलनाडु में भगवान मुरूगनयह के रूप में पूजा जाता है उनकी प्रशंसा करते हुए भक्ति गीत गा रहा है, बच्चे की आवाज और भक्ति भावना से आकर्षित यात्री गीत को सुनने एवं उसका आनंद लेने के लिए बच्चे के आसपास एकत्रित हो गए।
ग्रेटर नोएडा में कुत्ते ने फिर बनाया राहगीर को निशाना, वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 20 दिसंबर को संगीता वारियर नाम की एक महिला ने शेयर किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दें कि अभी तक इस वीडियो को डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं, वीडियो को देखकर यूजर्स बच्चे की तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने बच्चे की प्रशंसा करते हुए लिखा कि यह बच्चा धन्य है, संगीत और भक्ति को समझने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती यह अपने आप दिल से दिल तक पहुंच जाती है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि समझ नहीं आया कि बच्चे ने क्या गया है लेकिन एक दिव्य अनुभूति हुई बच्चे ने गीत बेहद खूबसूरती के साथ गाया भगवान उसे आशीर्वाद दें।
फल बेचने वाले का ये अनोखा अंदाज देख लोग हैं हैरान, वीडियो हुआ वायरल