Korean glowing skin: आजकल कोरियन लड़कियों की स्किन की तरह हर कोई स्किन पाना चाहता हैं, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आजकल लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ताकि उनकी देश के लिकोरिया लड़कियों की तरह चमकदार और सॉफ्ट हो जाए। आज हम आपको ऐसी होममेड क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के बाद आपका चेहरा कुछ दिनों के अंदर भी गुलाब की पंखुड़ियों की तरह सॉफ्ट और कोरियन की तरह ग्लोइंग हो जाएगा।
क्रीम बनाने की सामग्री-
यह क्रीम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जैल, चावल, नारियल तेल, गुलाब जल और क्रीम को स्टोर करने के लिए एक कंटेनर चाहिए होगा।
क्रीम बनाने के लिए पहले चावल को अच्छे से साफ कर लें और कुछ समय के लिए इसे पानी में भीगो दें, जब ये अच्छे से भीग जाए तो इसे पानी से निकालकर एक बर्तन में रख ले उसके बाद इसमें नारियल, तेल एलोवेरा जैल और गुलाब जल अच्छे से मिलाकर एक बर्तन में रख लें।
थायराइड के शुरुआती लक्षणों की पहचान कुछ इस तरह करें
अब यह तैयार है आप रोज रात को सोने से पहले अच्छे से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए ध्यान रखें चेहरे पर बिल्कुल भी गंदगी नहीं होनी चाहिए, उसके बाद इससे अपने चेहरे की मसाज करें। ध्यान रहे आपका चेहरा क्रीम को लगाने से पहले बिल्कुल साफ होना चाहिए नहीं तो इसका असर उल्टा भी हो सकता है।
Skin Care Tips: ये आदतें आपको कर देती हैं उम्र से पहले बूढ़ा, आज ही लाइए इनमें सुधार