किरण शर्मा
इंडियन आइडल एक ऐसा सिंगिंग शो जिसे देश के हर घर में बेहद पसंद किया जाता रहा है लेकिन अब आए दिन इस शो की रियलिटी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में, एक पॉडकास्ट केे दौरान एक्ट्रेस मॉडल और इंडियन आइडल की होस्ट रह चुकी मिनी माथुर ने शो के दौरान उनके साथ होने वाली बातों को शेयर किया है। मिनी ने Indian Idol Season-6 होस्ट किया था लेकिन अचानक 6 साल के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। इस सिंगिंग रियलिटी शो के बारें में बढ़ती चर्चाओं के बीच मिनी ने भी अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है और शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है।
क्या कहा मिनी माथुर ने-
इंडियन आइडल सोनी टीवी पर कई सालों से आ रहा है। इस शो में कुछ ऐसे पल भी दिखाएं जाते है जिससे दर्शक भावुक हो जाते हैं। शुरुआत के समय में शो होस्ट कर चुकी मिनी माथुर ने कहा, कि अब इसमें रियलिटी नहीं बची है। उन्होंने बताया, कि वह शो के हर कंटेस्टेंट से बेहद लगाव रखती थी, वह उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाती थी जिससे सब में अच्छा बॉन्ड बना हुआ था लेकिन धीरे-धीरे शो ने अपना चार्म खो दिया। मिनी ने आगे बताया, कि हमारे प्रोड्यूसर मेरे पास आते थे और कहते थे, कि धरम जी और हेमा जी आने वाले हैं, उनके लिए कुछ मूमेंट क्रिएट करना पड़ेगा। तब मैं उनसे कहती थी, कि मूमेंट करते हैं..कि होता है। मैं सोचती थी, यह आइडल नहीं था जो मैं करने जा रही हूं।
यहां क्लिक करें- ‘Pushpa 2′ में अल्लू अर्जुन का ये खतरनाक लुक आया सामने, जिसे देख फैंस के उड़े होश
सब होता है प्री प्लांड-
मिनी आगे शो के बारे में बताते हुए कहती है, कि एक बार उनसे कहा, कि एक कंटेस्टेंट अपने रिश्तेदार को देखकर हैरान हो जाएगा जबकि उसे पहले से पता था, कि वह आने वाले है। मिनी कहती है मैंने देखा, कि इसमें रियलिटी जैसा कुछ नहीं रह गया है तब मैंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। अब शो में सिर्फ पैसे कमाने पर फोकस किया जा रहा है हालांकि मिनी माथुर से पहले भी कई लोग इंडियन आइडल की रियलिटी और झूठे सीन को लेकर
खुलासे कर चुके हैं।
शादी के बाद भी नहीं बदला सरनेम-
मिनी माथुर की शादी कबीर खान से 1998 में हो गई थी लेकिन उन्होंने अभी तक अपने नाम के बाद खान सरनेम नहीं लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया, कि मिनी माथुर मेरी पहचान है जिसे मैं कभी नहीं बदलना चाहूंगी। इसके अलावा उनके सारे डॉक्यूमेंट इसी नाम से है, जिन्हें बदलवाने के लिए काफी परेशानी होती इसलिए मिनी ने अपना सरनेम नहीं बदला है।
यहां क्लिक करें- ‘मुझे मनहूस कहा जाता था’ जिंदगी का ऐसा दौर, जहां Vidya Balan ने झेली निराशा
 
					 
							 
			 
                                 
                             