Online Game के लिए सरकार ने नए नियम जारी की करते हुए दांव और सट्टेबाजी लगाने से संबंधित किसी भी गेम को बैन कर दिया है, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सट्टेबाजी और जुए के विज्ञापनों के खिलाफ नई चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में मीडिया को सट्टेबाजी के प्लेटफार्म को बढ़ावा देने से परहेज करने की सलाह भी दी गई है, भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वालों के लिए मंत्रालय ने सट्टेबाजी प्लेटफार्म के विज्ञापन पर भी रोक लगाने की सलाह दी है।
सट्टेबाजी या दांव जुड़े Online Game-
Online Game के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी ने नए नियम जारी करते हुए कहा कि Online Game की अनुमति के नियमों को निर्धारित करने के लिए नया संगठन बनाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सट्टेबाजी या दांव लगाने से जुड़े Online Game नए Online Gaming नियमों के मुताबिक मान्य नहीं होंगे।
इन गेम्स पर रोक-
उन्होंने आगे कहा कि wagering और Betting इसका मतलब जिस भी गेम में पैसा लगाया या कमाया जाता है, ऐसे गेम्स पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि Online Game को इजाजत है, लेकिन जिन गेम्स में wagering होगी उन Game को इजाजत नहीं है। इसके पीछे बड़ी समस्या Money Laundering है उन्होंने कहा यह कानूनी ढांचा राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा।
मान्यता रद्द-
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गलत सूचना को रोकने के लिए भारत सरकार ने एक संस्था बनाई है, कंपनी को इसमें वो कंटेंट हटाना होगा जो गलत हो या जो खतरा पैदा कर सकता हो। अगर चेतावनी देने के बावजूद भी वह नहीं हटाया गया, तो कंपनी की मान्यता को रद्द किया जा सकता है और उन पर भारतीय कानून के अनुसार कार्यवाही भी होगी। यह SRO वेबसाइट सभी जायज ऑनलाइन मनी गेम्स और मोबाइल Applications का डाटा रखेगा।
गौर फरमाएं- 25,000 तक की कीमत पर मिल रहे हैं ये Smartphones, फीचर्स और कैमरा है जबरदस्त
SRO बनाए जाएंगे-
चंद्रशेखर ने बताया कि Online Game गतिविधियों से जुड़े कई SRO बनाए जाएंगे, जिनमें सभी हित धारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हालांकि इनमें सिर्फ उद्योग के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि हम ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं जो ये तय करेगा कि Online Game को SRO की तरफ से अनुमति है या नहीं SRO भी कई संख्या में मौजूद होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गेम्स को मंजूरी दी जाएगी, कि उस गेम से किसी भी तरह की बाजी या दांव लगाना शामिल ना हो। अगर SRO को ये पता चलता है कि किसी भी Online Game में दांव लगाया जा रहा है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।
यहां भी गौर फरमाएं- Xiaomi के इस फोन पर मिल रही है छूट, जानिए कितना डिस्काउंट मिलेगा और कैसे