दिल्ली से देहरादून पहुंचने में आमतौर पर लगभग 6 घंटे लगते हैं, लेकिन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से ये सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। देहरादून ही नहीं दिल्ली से मसूरी जाने में भी अब सिर्फ 4 घंटे लगेंगे और हरिद्वार सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर काम इस साल के आखिर तक या 2024 की शुरुआत तक पूरा होने वाला है।
दिल्ली से देहरादून मात्र 2.5 घंटे-
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून NH9 पर अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा। अक्षरधाम मंदिर से गीता कॉलोनी श्मशान घाट तक का ये 6 लेन का राजमार्ग होगा। अगर आप दिल्ली से उत्तर प्रदेश या देहरादून जाना चाहते हैं, तो आपको शुरू से ही Highway पर चलना होगा। ऐसा करने से दिल्ली और इसके आसपास के लोगों को उत्तराखंड आने में काफी कम समय लगेगा।
Wildlife Corridor भी बनाया जाएगा-
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार वाला हिस्सा 50.7 किमी लंबा होगा। अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे 101 किमी लंबा होगा, इन सभी जगहों को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक Wildlife Corridor भी बनाया जाएगा। इससे दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 235 किमी से घटकर 210 किमी रह जाएगी। यदि आप 120 किमी प्रति घंटे की गति से जाते हैं, तो आप 3.5 घंटे में दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगे।
गौर फरमाएं- इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
4 घंटे में दिल्ली से मसूरी पहुंचें-
इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही आपके लिए मसूरी जाना काफी आसान हो जाएगा। दिल्ली से मसूरी जाने में आपको 4 घंटे लगेंगे, पहले दिल्ली से मसूरी पहुंचने में आधा दिन लग जाता था। अगर आप भी इस एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि पैकेज-1 (अक्षरधाम से लोनी) और पैकेज-2 (लोनी से खेकड़ा) दिसंबर 2023 तक खुल सकते हैं। ये हिस्सा एलिवेटेड होगा, लेकिन इसमें समय लग सकता है। एक्सप्रेसवे को पूरा करने के लिए दिसंबर 2024 तक का समय लगेगा।
यहां भी गौर फरमाएं- अब जम्मू और कश्मीर में चलेगी Vande Bharat Express, यात्रा का समय होगा इतना कम