Bike Riding Tips: सर्दियों में बाइक चलाते समय लोग ठंड से बचने के लिए बहुत से उपाय अपनाते हैं। लोग मोटी जैकेट या फिर गर्म कपड़े पहनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में बाइक चलाते समय अखबार भी आपको ठंड से बचा सकती है।अखबार में हवा को रोकने की क्षमता होती है, इसलिए वह ठंडी हवा को पार होने से रोक देती है। अखबार को जैकेट या फिर अपने शरीर के बीच में लगाने से ठंडी हवा शरीर तक नहीं पहुंचती। इससे ठंड का एहसास कम होता है। इसके लिए आप घर में मौजूद कोई भी अखबार ले सकते हैं।
अखबार लगाने से पहले सुनिश्चित करें-
फिर उसे अपनी जैकेट के आगे की ओर लगा सकते हैं। इसे ऐसे लगाए जिससे यह आपकी पूरी चेस्ट और पेट को कवर कर ले।अखबार लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि अखबार पूरी तरह से सूखा हुआ होना चाहिए। बाइक चलाते समय ठंड से बचने के लिए अखबार लगाना एक कारगर उपाय है, इससे आप ठंड से बच सकते हैं। यह बहुत मामूली और फ्री का जुगाड़ है, हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें- हाईवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे हादसे का शिकार
बेसिक जरूरत-
जब आप सर्दियों में राइडिंग की बेसिक जरूरत को पहले ही अपना चुके होंगे, जैसे की राइडिंग के लिए मोटी जैकेट और गर्म कपड़े अपने शरीर गर्दन और चेहरे को ढककर ही इस उपाय को अपनाएं। दरअसल बहुत सी जैकेटों में हवा पूरी तरह से नहीं रुक पाती है। अगर आप ऐसी ही जैकेट के साथ राइडिंग कर रहे हैं तो अखबार आपके बहुत काम आ सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लगभग सभी के घर में पुराने अखबार तो पर मिल ही जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ये कंपनी अपनी कार पर दे रही है 2.10 लाख रुपए का डिस्काउंट, यहां जाने डिटेल