भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ICC World Test Championship के फाइनल में अपनी जगह बना ली है और WTC मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।WTC से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने MS धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
सोशल मीडिया पर छाए धोनी-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए 15 खिलाड़ी चुन लिए गए है, जिनमें केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है और केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC मुकाबले में MS धोनी भारतीय टीम में वापसी करें। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फैन्स की इच्छा पर सहमति जताते हुए कहा कि वे भी MS धोनी की भारतीय टीम में वापसी देखना चाहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार जब रवि शास्त्री से एमएस धोनी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में मार्गदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, कि एमएस धोनी ने बहुत सारे युवा विकेटकीपरों को मार्ग दिखाया है कि किसी तरह से जीतने के लिए कीपिंग की जाए। इसके साथ ही रवि शास्त्री ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी कभी भी रिकॉर्ड या स्टैट्स के लिए नहीं खेलते और जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था तो कोई भी उनका फैसला नहीं बदल सकता। वह आसानी से एक से डेढ़ साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह कर अपने अंदाज में अचानक से हाथ खड़े कर संन्यास ले लिया और नये खिलाड़ी को आने का मौका दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2023: राजस्थान को हराने के लिए CSK ने किया बड़ा बदलाव
WTC फाइनल भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर ), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
यह भी पढ़ें- IPL 2023: PBKS को देखकर निकोलस पूरन चिल्लाने लगे दाल मखनी-दाल मखनी
 
					 
							 
			 
                                 
                             